Listen

Description

सितंबर, 1973 का वो दौर था जब रेखा और नवीन निश्चल की फिल्म सावन भादों का प्रीमियर शो रखा गया था. उस प्रीमियर शो में तब की बड़ी बड़ी हस्तियां बुलाई गई थीं. इसी शो में शशि कपूर ने रेखा को काली, मोटी और फूहड़ कहा था.