‘ओ हंसिनी…मेरी हंसिनी, कहां उड़ चली…मेरे अरमानों के पंख लगाके…कहां उड़ चली…’. कुछ गाने होते ही ऐसे हैं कि जिन्हें आप कितनी ही बार गुनगुना लें, उनकी मिठास और बढ़ती चली जाती है. पुराने गानों की शायद यह सबसे बड़ी खासियत है कि आप उन्हें जितनी बार सुनेंगे, उतनी ही बार वे दिल में उतरते जाएंगे. ऐसा ही गाना है ‘ओ हंसिनी…’ जिसके शब्द, संगीत, आवाज सब कुछ इतने शानदार हैं कि इस गाने को सुनते ही अलग अनुभूति होती है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पर फिल्माए गए इस हिट गाने के पीछे भी एक कहानी है, जिसे खुद ऋषि ने एक दफा साझा किया था. आइए, सॉन्ग ऑफ दि वीक (Song of the week) में आज इसी गाने कहानी बताते हैं.