आरके फिल्म के साथ राजेश खन्ना ने आ अब लौट चलें फिल्म की और लंबे इंतजार के बाद आरके फिल्म के साथ जुड़े थे और एक तरीके से आर फिल्म के साथ आ अब लौट चलें आरके फिल्म की भी और राजेश खन्ना की भी आखरी बड़ी हिट फिल्म तो नहीं कह सकते लेकिन आखिरी फिल्म जरूर से कह सकते हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा है जब एक सीन शूट हो रहा था और ऋषि कपूर राजेश खन्ना पर बुरी तरीके से चिल्लाई लगभग राजेश खन्ना कुरेशी कपूर ने उत्तर और काका भी 90s के उसे दूर तक आते-आते थक चुके थे और अपनी हैसियत भी समझ चुके थे और चुपचाप उन्होंने ऋषि कपूर की डांट सही।