25 मई, 1964 को रे का जन्म आयरलैंड में हुआ. उनके पिता यूनाइटेड किंगडम की एयर फोर्स में पायलट थे. मां आयरिश थीं. दोनों को तीन बेटे हुए. रे का एक भाई उनसे छोटा है और दूसरा बड़ा. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में रे बताते हैं कि जब तीनों बच्चों के करियर चुनने की बात आई, तो उनके पिता का दो टूक कहना था, कि या तो ये कोई साइड चुन लें, या फिर कोई साइड इन्हें चुन लेगी.