Listen

Description

अपने जमाने के सुपरहिट हीरो रह चुके धर्मेंद्र (Dharmendra) का जलवा आज भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब हैंडसम धर्मेंद्र स्क्रीन टेस्ट के दौरान रिजेक्ट कर दिए गए थे। जी हां, धर्मेंद्र ने एक दफा खुद बताया था कि उस समय की बेहद खूबसूरत अदाकारा साधना (Sadhna) के साथ उन्होंने काम करने का मौका गंवा दिया था। इस फिल्म के लिए धर्मेद्र का स्क्रीन टेस्ट लिया गया था।
#Dharmendra #Sadhna #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma