Listen

Description

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने फिल्म ‘जंगली’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में भी नजर आई थीं, लेकिन दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से शादी के बाद सायरा बानो ने इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था। सायरा बानो बचपन से ही दिलीप कुमार की फैन थीं और एक्टर से वह इस कदर प्यार करती थीं कि एक बार उन्होंने मुमताज (Mumtaz) से कहा था कि अगर साहब मर गए तो मैं भी मर जाऊंगी। सायरा बानो से जुड़ी इस बात का खुलासा मुमताज ने एक इंटरव्यू में किया था।
#SairaBanu #DilipKumar #Mumtaz #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #TheEntertainmentPoint