Listen

Description

संजय दत्‍त (Sanjai Dutt) की नानी और नरगिस की मां जद्दन बाई (Jaddanbai) को विकीपीडिया और सोशल मीडिया पर मोतीलाल नेहरू (Motilal Nehru) की बेटी बता दिया गया. इस संबंध में जब पोस्‍ट वायरल हुई तो कई लोग इसे शेयर करने लगे. कुछ लोगों में इस बात पर बहस भी शुरू हो गई. आंख मूंदकर सोशल मीडिया पर भरोसा करने वाले लोगों के लिए ऐसी खबरों की सच्‍चाई जान लेना जरूरी है. दरअसल शनिवार को विकीपीडिया पर जद्दनबाई के पेज को खोलने पर उनके पिता के नाम की जगह मोतीलाल नेहरू और मां के नाम की जगह दिलीपाबाई का नाम लिखा था. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#MotilalNehru #SanjayDutt #Jaddanbai #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma