मां की तरह संजीव कुमार की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हुई. वह तीन हार्ट अटैक झेल गये मगर चौथा दिल का दौरा घातक साबित हुआ. क्या उनकी मौत इसलिए हुई कि वह शराब नहीं छोड़ सकते थे या इसलिए कि वह प्रेम में विफल रहे? शत्रुघ्न सिन्हा पुस्तक में बताते हैं, “जहां तक संजीव भाई के शराब पीने की बात है, यह मत भूलिए कि बहुत से लोग पीते हैं. मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जो उनसे भी ज्यादा पीते थे! उनकी स्वास्थ्य की समस्या अनुवांशिक थी.” बॉलीवुड अभिनेता संजीव कुमार का जीवन लोगों से भरा हुआ था, लेकिन उनकी मौत अकेलेपन में हुई