संजीव कुमार को अच्छा एक्टर ना मानने वाले वो सुपरस्टार राजेश खन्ना था. राजेश खन्ना पर बहुचर्चित किताब ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार’ लिखने वाले यासिर उस्मान ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया है कि सलीम खान ने ये बात उन्हें बताई थी कि एक बार फिल्म मैगजीन ने संजीव कुमार पर कवर स्टोरी की थी जिसमें सलीम खान ने संजीव कुमार को शानदार अभिनेता बताया था और उनकी खूब तारीफ की थी. वो मैगजीन जब राजेश खन्ना ने पढ़ी तो तुरन्त सलीम खान को अपने घर बुला लिया था. सुनिए पूरा किस्सा।