सुलक्षणा पंडित ने संजीव कुमार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था मगर संजीव कुमार ने इसे ठुकरा दिया था। सुलक्षणा की छोटी बहन ने भी एक बार कहा था कि संजीव कुमार के प्यार में ठुकराने के कारण उनकी बड़ी बहन का यह हाल हुआ था। संजीव कुमार की मौत के बाद सुलक्षणा अपना मानसिक संतुलन खो बैठीं और गुमनामी में चली गईं। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.