सरोज खान की प्रोफेशनल जिंदगी जितनी सफल थी उनकी पर्सनल जिंदगी उतनी ही विवाद रही. सरोज खान की शादी महज 13 साल की उम्र में हो गई थी. उन्होंने इतनी छोटी उम्र में 41 साल के डांस डायरेक्टर बी सोहनलाल से शादी कर ली थी. सोहनलाल तब पहले से शादीशुदा थे और 4 बच्चों के बाप भी थे. हालांकि सरोज को ये बात नहीं पता थी.