हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक शबाना आज़मी जिन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता. हालांकि लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली शबाना खुद शशि कुमार की बहुत बड़ी फैंन थी. फिल्मों में आने से पहले शबाना आज़मी बॉलीवुड के हैंडसम हीरो शशि कपूर की दीवानी हुआ करती थीं.शबाना अपने जेबखर्च के पैसों से शशि कपूर के पोस्टकार्ड खरीदती थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो जिस होरो की तस्वीरें देख रही हैं एक दिन उसी हीरो के साथ फिल्म में हीरोइन बनकर आएंगी. शबाना आज़मी को फिल्म 'फकीरा' में शशि कपूर के साथ रोमांस करने का मौका मिला और इसी फिल्म से दोनों में अच्छी दोस्ती भी हो गई थी। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ। संपर्क - tbrbussiness@gmail.com