Listen

Description

मुमताज़ की फिल्में देखकर बड़े हुए शाहरुख उनके दीवाने थे. वे एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जो स्क्रीन पर आती तो उनकी आंखें ठिठक जाती थी. इस क्रश के बारे में उन्होंने सुपरस्टार बनने के बाद खुलेआम कहा. जब मुमताज़ को इस बारे में पता चला तो वे खुद सरप्राइज़ हो गई थीं. एक इवेंट में उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने शाहरुख आए थे. उन्होंने कहा कि वे उनके बहुत बड़े दीवाने हैं और गौरी (पत्नी) के अलावा वे अकेली ऐसी (एक्ट्रेस) हैं जिनसे वे बहुत प्यार करते हैं. इस पर मुमताज़ का कहना था कि जिन शाहरुख खान को पूरी दुनिया प्यार करती है उनका ये बोलना, उनके लिए बहुत बड़ी प्रशंसा की बात है. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.