Listen

Description

मुफलिसी के दिनों में राजेश खन्ना से एक ग़लती बार-बार हो रही थी और वो ये कि वो लगातार ऐसी फिल्में साइन कर रहे थे जो बेकार थीं। जिनकी न कहानी थी न ही अच्छे गाने। लेकिन इस बीच काका ने अपनी पुरानी टीम को इकट्ठा किया। शक्ति सामंत के निर्देशन में फिल्म महबूबा आई। लेकिन तब तक काका अपना आपा खो बैठे।