Listen

Description

अभिनेत्री मुमताज (Mumtaz) ने हिंदी फिल्म जगत में बहुत नाम कमाया। उन्होंने अपने दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ काफी फिल्में की जो सफल रहीं। फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए मुमताज का दिल शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) पर आया था। साल 1967 में दोनों फिल्म, ‘ब्रह्मचारी’ की शूटिंग कर रहे थे। यहीं मुमताज ने शम्मी कपूर से अपने प्यार का इजहार किया था. शम्मी कपूर उन दिनों अपनी पत्नी गीता बाली (Geeta Bali) को खो चुके थे। गीता बाली 1965 में गुजर गईं और अपने पीछे एक बेटा आदित्य राज कपूर और बेटी कंचन केतन को छोड़ गईं। शम्मी कपूर फिल्मों और बच्चों में सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे थे। घरवालों का भी दबाव था कि वो शादी कर लें ताकि बच्चों को एक मां मिल जाए।
#Shammikapoor #Mumtaz #TheBollywoodradio #TheMythologyRadio #TheEntertainmentPoint