Listen

Description

वहीदा रहमान की सहजता में ही उनकी खूबसूरती झलकती है, जिसकी वजह से करोड़ों भारतीय उनके दीवाने हैं, लेकिन दिग्गज एक्ट्रेस अपने दौर में एक युवा एक्ट्रेस की खूबसूरती की बड़ी प्रशंसक रही हैं, जिन्हें अपनी डेब्यू फिल्म में शम्मी कपूर के साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिला था. जब नई-नवेली एक्ट्रेस की पहली फिल्म रिलीज हुई, तो वहीदा रहमान उनके पास पहुंचीं और बोलीं, 'आप वाकई में एक ब्यूटी क्वीन हैं.' उस सदाबहार एक्ट्रेस ने वहीदा रहमान के जन्मदिन के मौके पर एक प्यारा सा किस्सा सुनाया.सायरा बानो ने अपनी आपा वहीदा रहमान के जन्मदिन पर प्यारा सा नोट साझा किया, जो 3 फरवरी को 83 साल की हो गई हैं. उन्होंने कुछ यादगार तस्वीरें भी शेयर कीं, जो गुजरे वक्त की खूबसूरत यादें बयां कर रही हैं. एक तस्वीर में सायरा बानो, पति दिलीप कुमार और वहीदा रहमान के साथ नजर आ रही हैं. सायरा बानो ने फोटोज के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, 'जन्मदिन की बधाई वहीदा आपा. सुनिए पूरा किस्सा।