वक्त के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के तौर-तरीके बदले, अंदाज बदला और एक्ट्रेसेस को इंडस्ट्री में देखने का रवैया भी खूब बदला है। पहले न तो एक्ट्रेसेस के लिए फिल्मों में सही रोल दिए जाते थे और न ही उनकी सैलरी ठीक थी। फिल्म सेट पर भी एक्ट्रेसेस को उन दिनों काफी आफतों का सामना करना पड़ता था। ऐसा ही एक किस्सा शर्मिला टैगोर नें करण जौहर के चैट शो पर सुनाया। शर्मिला टैगोर और उनके साथ उस जमाने में काम करने वाली एक्ट्रेसेस के लिए सेट पर किसी तरह की सुविधा मौजूद नहीं रहा करती थी। शर्मिला ने बताया कि उन दिनों में बिना वैनिटी वैन, बिना साफ साफ बाथरूम और बिना एयर कंडिशन स्टूडियो के उन्होंने फिल्मों की शूटिंग की हैं। उन दिनों इन एक्ट्रेसेस के लिए सेट पर ऐसी किसी तरह की सुविधा नहीं होती थी, जो आज छोटे-छोटे एक्टर्स को भी मिला करती है। सुनिए पूरा किस्सा।