फिल्म इंडस्ट्री में प्रिंस चार्मिंग के नाम से मशहूर शशि कपूर (Shashi Kapoor) अपनी शोखियों की वजह से को-एक्ट्रेस के बीच खासे मशहूर थे. बच्चों के संग उनका गजब का याराना था. सेट पर अगर बाल कलाकार मिल जाए तो मस्ती इतनी करते थे कि पूछो मत. कुछ ऐसा ही मौका उन्हें फिल्म ‘आ गले लग जा’ (Aa Gale Lag Jaa) की शूटिंग के दौरान भी मिला था. उनके साथ फिल्म में बाल कलाकार के तौर पर काम करने वाले टीटो खत्री ने शशि (Shashi Kapoor) को याद करते हुए उनके साथ बरसों पहले बिताए गए खूबसूरत पलों को साझा किया था.
सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.