मुमताज ने शशि कपूर के बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'कोई किसी का सगा नहीं होता, लोग समय के साथ चलते हैं. हमें एक साथ बहुत सी फिल्मों का ऑफर मिला. मगर मैं सिर्फ 'प्रेम कहानी' में ही शशि जी के साथ काम कर सकी. मेरी शादी तय हो चुकी थी और मैं लंदन शिफ्ट होने वाली थी. शशि जी को इस बात से बहुत तकलीफ हुई थी'. आपको बता दें कि दर्शकों ने शशि कपूर और राजेश खन्ना के साथ भी मुमताज़ की जोड़ी को बेहद पसंद किया था.