बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए थे। धर्मेंद्र के यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में काफी दोस्त हैं, लेकिन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की गिनती उनके जिगरी दोस्तों में होती है। दोनों कई फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि शत्रुघ्न सिन्हा जब भी धर्मेंद्र के जन्मदिन पर तोहफे लाते थे, एक्टर उनपर ही बिफर पड़ते थे।