Listen

Description

सुभाष घई (Subhash Ghai) ने साल 1979 में आई फिल्म ‘कालीचरण’ (Kalicharan) से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) स्टारर और सुभाष घई निर्देशित यह पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. शत्रुघ्न -सुभाष के अलावा फिल्म की हीरोइन रीना रॉय (Reena Roy) भी रातों रात चमक गई थीं.इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड को शत्रुघ्न सिन्हा -रीना रॉय जैसी सुपरस्टार जोड़ी मिली थी. फिल्म में शत्रुघ्न- रीना की केमिस्ट्री को दर्शकों ने दिल खोल कर प्यार दिया. हालांकि आपको जानकार हौरानी होगी कि फिल्म के लिए शत्रुघ्न सिन्हा प्रोड्यूसर की पहली पसंद नहीं थे.