Listen

Description

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपनी दमदार डायलॉग डिलीवरी के अलावा एक और चीज के लिए मशहूर थे-वह था सेट पर लेट आने को लेकर। अमिताभ बच्चन एक बार एक इवेंट में पहले भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं, कि शत्रुघ्न सेट पर 5 या 10 मिनट नहीं बल्कि 3-3 घंटे लेट पहुंचा करते थे। जबकि घर से वह समय पर शूटिंग सेट के लिए निकल जाते थे। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद बताया कि अमिताभ बच्चन के अलावा एक और एक्टर थे जो कि उनकी इस आदत से बेहद परेशान थे- शशि कपूर। जी हां, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर (Shashi Kapoor) सुपरहिट फिल्म ‘शान’ में साथ काम कर चुके हैं. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#ShashiKapoor #ShatrughanSinha #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma