Listen

Description

Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा का डायलॉग ‘खामोश’ किसी को भी चुप कर देने के लिए काफी है. परंतु करियर के शुरुआती दिनों में उनका यह रौब नहीं था. तब कई बार हुआ कि दूसरों से नाराज होने के बावजूद खुद उन्हें खामोश रहना पड़ा. ऐसी ही खामोश में एक बार उन्होंने जो कसम खाई, उसे फिर जिंदगी भर निभाया.