Listen

Description

नूतन (Nutan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1950 में की थी जब वह स्कूल की छात्रा थीं। बतौर बाल कलाकार फिल्म ‘नल दमयंती’ में उन्होंने काम किया था। इसी साल उन्हें फिल्म हमारी बेटी में काम करने का मौका मिल गया। ये फिल्म उनकी मां शोभना समर्थ ने ही बनाई थी। नूतन अपनी मां के बेहद करीब थीं और उनके सपनों को भी उनकी मां Shobhna Samarth ने ही उड़ान दी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नूतन और उनकी मां के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए थे। यहां तक की बेटी ने मां से बात करना भी बंद कर दी थी
#ShobhnaSamarth #Nutan #TheBollywoodradio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma