Listen

Description

Simi Garewal break up Story: व्हाइट कलर को अपने लिए लकी मानने वालीं एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल हमेशा झक सफेद आउटफिट में नजर आती हैं. विदेश में पली-बढ़ी सिमी अपने सेलिब्रिटी टॉक शो ‘Rendezvous with Simi Garewal’ और फिल्मों के अलावा अपने रिलेशनशिप की वजह से भी खासी चर्चा में रही हैं. सिमी ग्रेवाल जब मंसूर अली खान पटौदी के प्यार में पड़ीं तो बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट के गलियारों तक इसकी खूब चर्चा हुई.