अपनी धारदार अदाकारी के लिए याद की जाने वाली अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) किसी भी किरदार को जिंदा करने के लिए उसमें जान फूंक देती थी. भले ही स्मिता पाटिल का फ़िल्मी सफ़र सिर्फ 10 साल का रहा है लेकिन आज भी है कि वो भूलती नहीं. असल जिंदगी में स्मिता बिंदास अभिनेत्री थीं. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#SmitaPatil #RajBabbar #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma