श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने कैरियर की शुरुआत चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी, बॉलीवुड में कदम रखने से पहले श्रीदेवी तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी थीं. पहले के ज़माने में कलाकारों का शूट करना मुश्किल होता था. आज के दौर की तरह लग्ज़री वैनेटी वैन पहले नहीं होती थी जहां एक्टर्स कपड़े बदल सकें या फिर शूटिंग के बीच में मिले खाली वक्त में आराम कर सकें. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#Sridevi #SrideviMovies #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma