बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रंजीत ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। रंजीत अकसर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आते थे, उनके इन रोल के लिए उन्हें ‘रेप स्पेशलिस्ट’ भी कहा जाने लगा था। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रंजीत को एक्ट्रेस श्रीदेवी को हंटर से मारना था। उस सीन को करने के बाद एक्टर तुरंत अपने कमरे में चले गए थे और वहां जाकर फूट-फूटकर रोने लगे थे। इस बात का खुलासा खुद रंजीत ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया था. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma)
#Sridevi #Ranjeet #TheBollywoodRadio #TheEntertainmentPoint #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma