बॉलीवुड में हर अभिनेता ओर अभिनेत्री का एक समय जरूर जाता है. जिस समय वह पूरे बॉलीवुड में छाई हुई रहती हैं. ऐसा ही एक समय बॉलीवुड की बहुत बड़ी ओर जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) का भी आया था. श्री देवी ने अपने जीवन मे बहुत कुछ हासिल किया था जिसके चलते हर कोई आज उनके स्वर्गवास के बाद भी उन्हें बहुत ज्यादा इज़्ज़त देता हैं. बॉलीवुड में श्री देवी ने एंट्री भी एक सुपरहिट फिल्म के साथ कि थी जिसकी वजह से उन्हें एक के बाद एक फिल्मे करने का मौका मिला. वर्तमान समय मे बॉलीवुड के जितने भी अभिनेता है वह श्री देवी के बहुत बड़े फैन हैं क्योंकि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपना बहुत बड़ा नाम बना किया था.
#Sridevi #SanjayDutt #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #TheEntertainmentPoint #AnoopAakashVerma