Mumtaz की कहानी बहुत दिलचस्प है। शुरुआत में बी ग्रेड की फिल्में कीं और जब A ग्रेड की फिल्में करने का मौका मिला तो शशि कपूर, जितेन्द्र जैसे हीरो ने साथ में काम करने से मना कर दिया। बाद में वही सितारे साथ में काम करने को तरसने लगे। मुमताज़ की शादी का किस्सा भी बहुत दिलचस्प है। सुनिए पूरा किस्सा।