Listen

Description

Story of Prem Chopra : पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे प्रेम चोपड़ा IAS बनना चाहते थे, बन गए एक्टर । TBR
ये Podcast प्रेम चोपड़ा का है। भारत पाकिस्तान बंटवारे में पाकिस्तान से आए प्रेम चोपड़ा पहले पंजाब और फिर शिमला में रहे। जिस कॉलेज से पढ़ाई की उसमें अमरीश पुरी भी पढ़ा करते थे। प्रेम चोपड़ा के पिता चाहते थे कि बेटा डॉक्टर बने लेकिन प्रेम चोपड़ा IAS अधिकारी बनना चाहते थे। सुनिए प्रेम चोपड़ा की पूरी कहानी।