हिंदी सिनेमा में सुनील दत्त (Sunil Dutt) का बहुत बड़ा नाम हुआ करता था. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया जिनमें 'मेरा साया', 'मदर इंडिया' और 'पड़ोसन' जैसे नाम शामिल हैं. भले ही उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों दिलों में जगह बनाई लेकिन उस मुकाम तक पहुंचना सुनील (Sunil Dutt) के लिए आसान नहीं था. सुनील दत्त की ज़िंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था जब उन्होंने कंडक्टर की नौकरी की थी. जब वो सिर्फ 5 साल के थे तब सुनील दत्त के पिता का देहांत हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. वहीं, मुंबई में पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए सुनील दत्त ने बस में कंडेक्टर का काम करना शुरू कर दिया था.
#SunilDutt #OldMovies #TheBollywoodRadio