Listen

Description

तब तक राजेश खन्ना कई हिट फिल्में दे चुके थे, तब राजेश खन्ना की फिल्म खामोशी रिलीज़ हुई थी. वहीदा रहमान ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था- ‘खामोशी के वक्त राजेश खन्ना न्यूकमर थे, बहुत अच्छे एक्टर थे। वो गाने के बोल कभी पकड़ नहीं पाते थे।’ फिल्म खामोशी की शूटिंग के वक्त का एक किस्सा बयां कर एक्ट्रेस ने बताया था- ‘कलकत्ता में बोट में शूटिंग हो रही थी तो सीन ऐसा था कि हम बोट में होते हैं। अब गाना जैसे प्ले होता था वह लाइन भूल जाते थे।’