बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं जिन्होंने 1 से ज्यादा शादियां की हैं. इनमें सलीम खान का नाम भी शामिल है. सलीम खान ने 1981 में हेलेन से दूसरी शादी की थी, जबकि वह इससे पहले 1964 में सलमा खान (सुशीला चरक) से शादी कर चुके थे. शादीशुदा और चार बच्चों के पिता होते हुए भी आखिर सलीम खान ने दूसरी शादी क्यों की और इस पर उनकी पहली पत्नी का रिएक्शन क्या था, इस पर सलीम खान ने खुद खुलासा किया था. सुनिए पूरा किस्सा।