Listen

Description

जॉनी लीवर, तबस्सुम के परिवार के बहुत करीब थे. आजतक डॉट इन से बातचीत कर जॉनी ने बताया, 'अभी-अभी मेरी बेटी का कॉल आया था. उसने मुझे इसकी जानकारी दी. मैं तो इसे भी अफवाह मान रहा था. मैं उन्हें अपनी बड़ी दीदी मानता था. करियर की शुरूआत में उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. हम साथ में एक शो किया करते थे.