अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 1971 में आई फिल्म प्यार की कहानी में काम किया था। उनसे अपनी पहली मिलाकात को भी तनुजा ने याद किया था। उन्होंने अमिताभ को ताज होटल के क्लब में उनकी तब की गर्लफ्रेंड शीला जोन्स के साथ देखा था। तनुजा ने तब उन्हें फ़िल्में ज्वाइन करने की सलाह दे दी थी। तब अमिताभ ने कहा था, मैं वही करने वाया हूं।