Listen

Description

जब शूटिंग की डेट के लिए राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को फोन किया गया तो इसी बीच काका के पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर आ गया था. सूजन इतनी अधिक थी कि जूते पहनना और खड़े होना मुश्किल था. जब राजेश खन्ना से पूछा गया कि आप कर पाओगे ? तो जवाब दिया ‘कमिटमेंट किया है तो मैं करूंगा’. दो दिन पेनकिलर्स लेकर हॉस्पिटल में एडमिट रहे और दो दिन बाद हॉस्पिटल से सीधे बैंगलोर शूटिंग करने पहुंच गए.