इंडस्ट्री के कई लोगों ने विक्की और कैटरीना को शानदार तोहफे भेजे हैं। अनुष्का शर्मा ने 'ज़ीरो' की को-एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को हीरे की बालियां भेंट की है, जिसकी कीमत बताई जा रही है 6.4 लाख रुपय, वहीं शाहरुख खान ने जोड़े को एक महंगी पेंटिंग भेजकर सरप्राइज कर दिया, जिसकी कीमत रु 1.5 लाख रुपय बताई जा रही है। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.