बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) का नाम हमेशा ही हिंदी सिनेमा में अमर रहेगा. दोनों का अलग अंदाज़ फैंस को उनका दीवाना बना देता था. वहीं, विनोद खन्ना और धर्मेंद्र ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. दोनों का ही फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र (Dharmendra) ने विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के करियर को आगे बढ़ाने में भी मदद की थी. वहीं, विनोद खन्ना (Vinod Khanna) भी धर्मेंद्र को अपने बड़े भाई का दर्जा दिया करते थे. लेकिन एक बार दोनों स्टार फिल्म के सेट पर झगड़ पड़े थे.