Listen

Description

विनोद खन्ना (Vinod Khanna) इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक गिने जाते हैं। एक्टर ने 70 और 80 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। विनोद खन्ना उस वक्त अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को टक्कर देने वाले एक्टर्स में से एक थे। जिस वक्त विनोद खन्ना का करियर पीक पर था उस वक्त उन्होंने बॉलीवुड और फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया था। ऐसे में बॉलीवुड के कई प्रोड्यूसर्स को एक्टर की वजह से घाटा हुआ था, बल्कि खुद विनोद खन्ना का परिवार बिखर गया था. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma)
#VinodKhanna #AmritaSingh #TheBollywoodRadio #TheEntertainmentPoint #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma