वैजयंती (Vyjayanthimala) माला हिंदी सिनेमा जगत की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। वैजयंती माला वो अभिनेत्री हैं जिन्होंने सबसे पहले हिंदी सिनेमा जगत और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर सफलता को गले लगाया था। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वैजयंती माला एक ऐसी अदाकारा हैं। जिनमें हुनर की कोई कमी नहीं है। एक्टिंग, उनका डांस सभी लाजवाब है। वहीं फिल्मों में अगर आज अभिनेत्रियों के डांस को इतनी अहमियत मिलती है। उसके पीछे की वजह भी वैजयंती माला ही हैं।
#Vyjayanthimala #RajKapoor #TheBollywoodRadio #TheEntertainmentPoint #TheMythologyRadio