हिंदी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को बचपन से ही डांस का शौक था। वो अपनी बड़ी बहन सईदा रहमान के साथ डांस किया करती थीं। वहीदा रहमान को उसी दौरान आजाद भारत के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी (C. Rajagopalachari) के समक्ष डांस करने का मौका मिला था। वहीदा रहमान का डांस देख सी राजगोपालाचारी बेहद प्रभावित हुए थे. सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#CRajagopalachari #WaheedaRehman #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma