Listen

Description

एक इंटरव्यू में देव आनंद को डीसेंट फ्लर्ट बताते हुए वो शर्मा गई थीं। ट्विंकल ने पूछा- उन्होंने कैसे फ्लर्टिंग की थी, क्या उन्होंने कहा था कि आप बहुत खूबसूरत हैं? इस पर वहीदा ने कहा कि, 'नहीं उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। जब हम गाइड को लेकर बात कर रहे थे तो चेतन आनंद और अंग्रेजी निर्देशक ने मुझे रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरा चेहरा अच्छा नहीं है और अंग्रेजी अच्छी नहीं है। उस पर देव आनंद ने कहा था कि मुझे फर्क नहीं पड़ता मेरी रोजी वहीदा ही होगी'। सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ.