Don movie 1978 Unknown Facts : एक समय ऐसा भी था जब सलीम-जावेद की जोड़ी ने फिल्म की लिखी कहानी को फ्लॉप मानकर फिल्म मेकर्स रिजेक्ट कर देते थे. वाहीदा रहमान ने यह बात निर्माता नरीमन ईरानी तक पहुंचाई. उन्होंने इस कहानी पर फिल्म बनाने का फैसला किया और फिल्म कल्ट क्लासिक साबित हुई. इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन का बॉलीवुड में सिक्का चलने लगा.