Listen

Description

गुरुदत्त के अलावा भी वहीदा रहमान ने कई फिल्म मेकर्स के साथ काम किया. वहीदा रहमान की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुनहरे दौर की बहुत-सी यादें हैं, जिनको वो शायद ही कभी भूल पाएंगी. आज जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, वो साल 1958 का है. यानी ये किस्सा करीब 66 साल पुराना है. फिल्म के डायरेक्टर थे राज खोसला और फिल्म में लीड हीरे थे देव आनंद. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर थे राज खोसला एक्ट्रेस पर आग बबूला हो गए थे. क्या हुआ था, सुनिए पूरा किस्सा।