Listen

Description

राजेश खन्ना उन दिनों बड़े स्टार थे. उनकी फिल्म में एंट्री होती तो बड़े-बड़े फायनेंसर्स की लाइन लग जाया करती. एक के बाद एक वह हिट फिल्म दे रहे थे और हर फिल्ममेकर की पहली पसंद बने थे. ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से पहचान बनाने वाले यश चोपड़ा ने 1972 में शादी के बाद ने अपना कुछ करने का फैसला किया. भाई के साथ काम करके वह डायरेक्शन की बारिकियां सीख चुके थे ये वहीं दौर था, जब उन्होंने अपने बैनर, यश राज फिल्म्स की नींव रखी. इस बैनर के तले उन्होंने पहली फिल्म ‘दाग’ के निर्माण का ऐलान किया. दूसरे डायरेक्टर्स की तरह राजेश खन्ना उनकी पहली पसंद थी और उन्होंने फिल्म के लिए उन्हें मना भी लिया.