आज भले ही यश जौहर (Yash johar) के परिवार के पास खूब पैसा और शोहरत है, लेकिन एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया, जब यश जौहर की माली हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं थी. आज यश जौहर की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी माली हालत से जुड़ा एक किस्सा आपके लिए अपनी किस्सों की डायरी से निकालकर लाए हैं. यह किस्सा यश जौहर और दिग्गज अभिनेता प्राण (Pran) से जुड़ा है, जिसमें आपको बताएंगे कि आखिर यश जौहर को प्राण का पैसा लौटाने में 11 साल का लंबा वक्त क्यों लगा और इसमें बेटे करण जौहर (Karan Johar) की क्या भागीदारी रही.
#YashJohar #KaranJohar #Pran #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #TheEntertainmentPoint