दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) पर फिल्माया गया गाना ‘दम मारो दम’ (Dam Maro Dam) और इस गाने में उनका स्टाइल आज भी लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुआ है. इस गाने में उन्होंने हिप्पी लुक (Hippi look) धारण किया था. उस जमाने में ये हिप्पी लुक काफी बोल्ड माना गया था और आगे कई सालों तक इस लुक की काफी चर्चा हुई थी. हालांकि, ज़ीनत अमान के इस लुक के पीछे की कहानी से हर कोई अनजान है. आज यानी शनिवार को सारेगामापा के मंच पर जीनत अमान ने खुद इस राज से पर्दा उठाया.
#ZeenatAman #DevAnand #TheBollywoodRadio #TheEntertainmentPoint #TheMythologyRadio