राज कपूर ने चौकीदार को बुलाकर उस लड़की के बारे में पूछा तो चौकीदार ने बताया कि, 'वो लड़की कह रही है कि राज साहब से बोलो 'रूपा' आई है. ये सुनकर राज कपूर ने उसे तुरंत अंदर भेजने के लिए कहा. जब ज़ीनत राज कपूर के ऑफिस में पहुंची तो, वो एक्ट्रेस को देखते ही रह गए. क्योंकि राज कपूर की तलाश खत्म हो चुकी थी.