राजेश खन्ना जब अपने सुपरस्टारडम के दौर में थे तब ज़ीनत अमान फिल्म इंडस्ट्री में आईं. फिल्म इंडस्ट्री में तब राजेश खन्ना के नाम का शोर था. तभी काका के साथ ज़ीनत की फिल्म अजनबी आई. इसके बाद भी कई फिल्में राजेश खन्ना के साथ ज़ीनत अमान ने की. सालों बाद राजेश खन्ना के साथ अपने काम करने के अनुभवों का साझा करते हुए ज़ीनत ने कहा कि मैं पहली बार तो काका के साथ काम करने में काफी नर्वस हो गई थी. ज़ीनत ने कहा - मुझे काका के साथ काम करने में बहुत डर लगता था. सुनिए पूरा किस्सा
#rajeshkhanna #zeenataman #podcast #thebollywoodradio #podcasting